गोपालगंज, जनवरी 19 -- -बुरला स्थित ए गोपालगंज,नगर संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी गांव निवासी एक युवक की ओडिशा में काम के दौरान शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई। उसकी पहचान प्रभु रावत के 21 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। वह ओडिशा के बुरला में स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बीते एक वर्ष से मजदूरी का काम कर रहा था। शनिवार को कार्य के दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हो गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विजय अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा था। परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बाहर जाकर मजदूरी कर रहा था। सोमवार को यु...