नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- ओडिशा में एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत इस हद तक आरटीआई फाइल कर दीं कि राज्य सूचना आयोग को उस पर बैन लगाना पड़ गया। आयोग ने आदेश जारी करके पुरी जिले के सतपुरी गांव के निवासी चित्तरंजन सेठी को नई आरटीआई फाइल करने से एक साल तक के लिए बैन कर दिया है। आयोग का आरोप है कि सेठी ने मेइतीपुर ग्राम पंचायत और निमापाड़ा कार्यालय से आय-व्यय और विकास कार्यों का माहवार और सालाना ब्यौरा मांगते हुए 61 आवेदन दायर किए थे। राज्य सूचना आयोग के आयुक्त सुशांत कुमार मोहंती ने बताया कि आरटीआई का जवाब मिलने के बाद भी उन्होंने बार-गबार आवेदन दायर किए। इसलिए उनके द्वारा दायर किए 61 अपीलों को भी खारिज कर दिया गया है। आयोग ने आदेश में कहा, "लगातार इस हद तक आरटीआई दाखिल करना आवेदक द्वारा इस प्रक्रिया का दुरुपयोग करना है। निस्संदेह, आवेदक...