नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने बुधवार को ओडिशा और महाराष्ट्र की एक-एक सड़क परियोजना को मंजूरी दी है। सरकार ने महाराष्ट्र में छह लेन चौड़ा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। दोनों परियोजना पर 20,668.21 करोड़ रुपये की लागत आएगी। रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-324) को चौड़ा करने और उन्नत बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना के तहत मौजूदा राजमार्ग को ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) माध्यम से 68.600 किलोमीटर से बढ़ाकर 311.700 किलोमीटर का दो-लेन वाला राज...