गिरडीह, जून 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ओडिशा की पुलिस टीम ने बुधावार रात सोनबाद पंचायत के बलगो गांव में छापामारी की और साइबर अपराधियों के कमीशन एजेंट सुल्तान मियां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार सुल्तान को अपने साथ ओडिशा ले गयी है। यहा मामला ओडिशा के हातीबारी थाना कांड संख्या 90/2025 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि सुल्तान मियां साइबर अपराधियों के साथ मिलकर कमीशन एजेंट के रूप मे काम करता था। साइबर अपराधियों द्वारा उड़ाई गई राशि सुल्तान के बैंक खाता में डिपोजिट की जाती थी और इसके एवज में सुल्तान कमीशन खाता था। 15 मई को ओडिशा के हातीबारी थाना क्षेत्र से किसी व्यक्ति के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने ढाई लाख रुपए उड़ा लिए थे। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा हातीबारी में कांड...