जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- ओडिशा की टीम ने 15वीं ईस्ट जोन जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बालक और बालिका दोनों वर्गों में ओड़िशा ने बाजी मारी। बिहार ने बालक वर्ग में उपविजेता और बालिका वर्ग में द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया, जबकि पश्चिम बंगाल ने बालक वर्ग में द्वितीय उपविजेता और बालिका वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता। यह प्रतियोगिता 19 से 21 सितंबर तक पूर्वी सिंहभूम जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन एवं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टूपुर स्थित रीगल ग्राउंड में आयोजित हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पवन सिंह और विशिष्ट अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पदक प्रदान किए। आयोजन को सफल बनाने वाले पदाधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों और वॉलिंटियर्स को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पांच र...