नई दिल्ली, फरवरी 18 -- भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा की कथित आत्महत्या के बाद विरोध प्रदर्शन भड़क उठा है। इस मामले में तीन निदेशकों और दो सुरक्षा गार्डों सहित पांच स्टाफ सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब और गंभीर हो गई जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नेपाली छात्रों को जबरन घर भेज दिया। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि नेपाल के पीएम ओली को हस्तक्षेप करना पड़ा। घटनाक्रम पर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने माफी मांगी है। गिरफ्तारी पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद हुई, जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा गार्डों ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किया। पुलिस के मुताबिक, गवाहों ने आरोप लगाया कि गार्डों ने छात्रों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे कुछ ...