नई दिल्ली, फरवरी 17 -- भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में थर्ड ईयर की नेपाली छात्रा की मौत से माहौल गर्म हो गया। घटना के बाद कैंपस में भी तनाव का माहौल है। अब इस मामले में नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली ने भी ऐक्शन लिया है। पीएम ओली ने दिल्ली में नेपाली दूतावास से दो अधिकारियों को छात्रों को परामर्श देने के लिए ओडिशा भेजा है। दरअसल, नेपाली छात्रा की मौत के बाद नेपाली छात्रों को कैंपस से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस पूरी घटना को लेकर पीएम ओली ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि हमारे दूतावास से दो कर्मचारी वहां पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही सभी छात्रों के पास विकल्प है कि वह वहां हॉस्टल में रहना चाहते हैं या फिर वापस नेपाल आ...