जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के मंत्री क्रूष्ण चंद्र पात्रा ने शनिवार को ग्रैंड फिनाले में टाटा स्टील यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च (याट्स) 2025 के 19वें संस्करण के शीर्ष 30 विजेताओं को सम्मानित किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत, पठानी सामंत तारामंडल, भुवनेश्वर के सहयोग से टाटा स्टील द्वारा आयोजित यह प्रमुख पहल ओडिशा के महान खगोलशास्त्री पठानी सामंत की विरासत का जश्न मनाती है। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को पोषित करना और राज्य भर के स्कूली बच्चों को विज्ञान, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान का पता लगाने के लिए प्रेरित करना भी है।राज्य भर से 60 फाइनलिस्टों में से 30 विजेताओं की घोषणा की गई। इस वर्ष कार्यक्रम में 76,700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। 2007 में का...