बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। आईवीआरआई में सोमवार से 'रोग निदान और नियंत्रण में नई प्रगति विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई है। इसमें ओडिशा के पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के पहले दिन संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी ने प्रशिक्षुओं को संस्थान के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। प्रतिभागियों से कहा कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर पशु स्वास्थ्य एवं अनुसंधान विकास में उपयोग करें। जैविक उत्पाद विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में पशुओं को प्रभावित करने वाले रोगों की डायग्नोस्टिक तकनीकें, आणविक परीक्षण, बायोसेफ्टी, एएमआर, नेक्स्ट जेनरेशन डायग्नोस्टिक्स तथा अल्ट्रासोनोग्राफी जैसे विषय शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. कौशल किशोर रजक एवं डॉ. अजय कुमार द्वारा किया जा रहा है। इ...