देहरादून, अगस्त 11 -- उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड की ओर से तीन दिनों तक ओडिशा राज्य के पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के परिसर के प्रशिक्षण केन्द्र में अपर निदेशक पशुपालन डॉ. उदयशऺंकर और मुख्य अधिशासी अधिकारी यूएसडब्ल्यूडीबी डॉ प्रलयंकर नाथ की ओर से साइंटिफिक गोट ब्रीडिंग विषय पर प्रशिक्षण का अनावरण किया।प्रशिक्षणार्थियों को डॉ अमित अरोड़ा, प्रभारी, राज्य भेड़-बकरी अतिहिमिकृत वीर्य उत्पादन एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला, पशुलोक, ऋषिकेश द्वारा बकरियों में हॉर्मोनल प्रबंधन, की प्रक्रिया एवं कृत्रिम गर्भाधान पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान डॉ दीक्षा रावत, डॉ शिखाकृति नेगी, अभिलाष यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...