मुंगेर, नवम्बर 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर स्टेशन अब मॉडल स्टेशन की ओर अग्रसर हो चुका है। प्रशासन ने इस स्टेशन को ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन अधीन ओडिशा राज्य स्थित खोरधा रोड रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित कर रहा है। इसका भवन निर्माण में बेशक, तीन साल का लंबा वक्त लग गया है, लेकिन स्टेशन की भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया। सिर्फ फिनिशिंग कार्य शेष रहा है। नए साल में फिनिशिंग के साथ इसका सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो जाएगा। स्टेशन भवन के उद्घाटन के साथ ही यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों बहाल कर दी जाएगी। मॉडल स्टेशन अभयपुर से निश्चित ही जमालपुर और किऊल स्टेशन पर टिकट व यात्रियों का अतिरिक्त भार भी कम होगा, तथा धरहरा, कजरा, अभयपुर, मसूदन, उरैन जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के...