कटक, अक्टूबर 5 -- ओडिशा के कटक शहर में रविवार को भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा। दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हिंसा भड़कने के महज कुछ घंटों बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 6 अक्टूबर को शहर में 12 घंटे का बंद का ऐलान किया है। इस बीच, प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि कोई अनहोनी ना हो। अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच दरगाहबाजार क्षेत्र के हाथी पोखरी के निकट हिंसा की चिंगारी भड़की, जब कुछ ग्रामीणों ने जुलूस के दौरान तेज आवाज वाले संगीत पर ऐतराज जताया। यह बहस शीघ्र ही झड़प में तब्दील हो गई, जब भीड़ ने छतों से जुलूस पर पत्थर और शीशी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों में कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिक...