नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है। ये योजना नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है। केंद्र सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना में निजी सेक्टर भी भागीदारी देखने को मिल रही है। वेदांता एल्युमीनियम की ओर से ओडिशा-झारखंड के बॉर्डर इलाकों में इसकी शुरुआत की गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका और विस्तार किया जाएगा। वेदांता एल्युमीनियम के सीओओ सुनील गुप्ता ने बताया कि झारपालम, मुंडेलखेत, गरानजोर, कुरालोई, बंजारी, लखनपुर और बेलपहाड़ी ग्राम पंचायतों में 321 सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। सुंदरग...