रांची, नवम्बर 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। ओडिशा के तर्ज पर रांची में सी-बैंड डॉपलर वेदर रडार रांची में भी लगाने की योजना बनाई गई है। फिलहाल यह प्रक्रियाधीन है। जानकारी के अनुसार मिशन मौसम के उद्देश्य से पूरे देश में डॉपलर मौसम रडार नेटवर्क में वृद्धि करना है। ताकि रडार कवरेज को पूर्ण किया जा सके और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली की सटीकता को बढ़ाया जा सके। मिशन मौसम को सितंबर 2024 में शुरू किया गया था और 2026 तक 87 और डीडब्ल्यूआर स्थापित करने की योजना है। इसी क्रम में रांची के लिए योजना बनाई गई है। झारखंड के पड़ोसी राज्य ओड़िशा में बालासोर, संबलपुर और भुवनेश्वर में तीन डीडब्ल्यूआर की योजना बनाई गई है। पटना में स्थापित है रडार डॉपलर मौसम रडार वर्तमान में पटना में स्थापित है। वहीं, रांची में लगने वाली सी-बैंड डॉपलर रडार की विशेषता यह है कि यह वि...