लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता रोजगार महाकुंभ के आयोजन के बाद से श्रम एवं सेवायोजन विभाग मिशन मोड में है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित 'विश्व कौशल केंद्र (वर्ल्ड स्किल सेंटर) का भ्रमण किया। ओडिशा सरकार के श्रम एवं ईएसआई मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने उनका स्वागत किया। दोनों मंत्रियों ने अपने राज्यों में विभाग द्वारा की गई नई पहलों पर चर्चा की। यूपी के अटल आवासीय विद्यालय मॉडल से खुंटिया प्रभावित हुए। अनिल राजभर ने उन्हें अटल आवासीय विद्यालय के अलावा रोजगार मिशन, सभी रोजगार गतिविधियों में महिलाओं को शामिल करने और हाल ही में संपन्न रोजगार महाकुंभ के बारे में बताया। उन्होंने गणेश राम सिंह खुंटिया को उत्तर प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय देखने के लिए आमंत्रित भी किया...