मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ओडिशा के बालेश्वर में एबीवीपी कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी के कॉलेज के विभागाध्यक्ष की मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्मदाह करने की घटना के विरोध में एबीवीपी की महानगर इकाई ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री की आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दोषी विभागाध्यक्ष को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की। परिषद कार्यकर्ता कुमारी नैना ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और देश का हरेक नागरिक इस मामले में न्याय की मांग कर रहा है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सानविका ने इस मामले में दोषी विभागाध्यक्ष को तुरंत निलंबित करने की मांग की। इस दौरान परिषद के कार्...