नई दिल्ली, अगस्त 15 -- ओडिशा के संबलपुर जिले में वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) के प्राधिकारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप में दो प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों प्रोफेसरों पर अलग-अलग घटनाओं में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में आरोपी विश्वविद्यालय के प्रबंधन बोर्ड के समक्ष अपना बचाव पक्ष रखने में विफल रहे। अधिकारी ने बताया कि 'प्रोडक्शन इंजीनियरिंग' विभाग के एक प्रोफेसर पर एक महिला सहकर्मी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है, जबकि गणित विभाग के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर एक शोध छात्रा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रोफेसर को 13 अगस्त को अनुशासनात्मक का...