नई दिल्ली, जून 30 -- ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन के पास एक यार्ड में सोमवार को मालगाड़ी के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण यार्ड में लूप लाइन प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि मशीनों, सामग्री और कर्मियों के साथ एक राहत ट्रेन घटनास्थल भेज दी गई है और यार्ड में लूप लाइन को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन (भद्रक-कटक-विशाखापत्तनम) पर परिचालन निर्बाध जारी है। पारादीप की ओर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...