नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- ओडिशा के संबलपुर जिले में बीड़ी को लेकर हुए झगड़े के बाद पश्चिम बंगाल के 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जुएल शेख पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य लोगों के साथ ऐंथापल्ली पुलिस स्टेशन इलाके के शांति नगर में एक बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन में काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात जब वे काम से लौट रहे थे, तो छह लोगों के एक समूह ने उन्हें रोका और बीड़ी मांगी। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया, जिससे दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस ने बताया कि जुएल को बुरी तरह पीटा गया और संबलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आईजीपी (उत्तरी रेंज) हिमांशु कुमार लाल ने बताया कि हमने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। पश्च...