नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को लेकर आ रहा एक विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। दिल्ली का पांच दिवसीय दौरा करके लौट रहे माझी को सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरना था। ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के.सी. महापात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि खराब मौसम के कारण विमान यहां हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया। माझी लगभग एक घंटा कोलकाता हवाई अड्डे पर ठहरकर भुवनेश्वर लौटे। ओडिशा सरकार ने एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिसमें माझी को शामिल होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...