नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर ह्यूमन सागर का निधन का हो गया है। 34 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर 3 दिन से एम्ल भुवनेश्वर में एडवांस लाइफ सपोर्ट में थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी और अब लाखों फैंस का दिल तोड़कर वह चले गए हैं। 14 अक्टूबर को वह गंभीर कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हुए थे।कई बीमारी से थे पीड़ित रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर्स ने कन्फर्म किया कि सिंगर लिवर फेलियर, बाइलेट्रल निमोनिया और गंभीर हृदय संबंधित कॉम्पलीकेशन से जूझ रहे थे। 1990 में जन्में ह्यूमन के परिवार का म्यूजिक से पुराना नाता है। उनके दादा प्राइवेट एल्बम कम्पोज करते थे, वहीं उनके पैरेंट्स सिंगर ही थे। उनका करियर उन्हें सक्सेस साल 2012 में वॉयस ऑफ ओडिशा सीजन 2 के माध्यम से मिली। शो जीतकर उन्...