लातेहार, दिसम्बर 9 -- बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत के प्रवासी मजदूर मुकेश यादव ओड़िसा से मजदूरी काम करके घर लौट रहा था। अचानक घर वालों से सम्पर्क टूट जाने से परिजनों ने स्थानीय थाना में लापता की आशंका को लेकर लिखित आवेदन दिया है। शिबला पंचायत के राजगुरु गिरहुला टोला निवासी मुकेश यादव पिता सरजू महतो की पत्नी रबीता देवी व परिजनों ने बताया कि बीस दिन पूर्व मुकेश उड़ीसा राज्य के बेयरी तहसील जयपुर स्थित सीमेंट फैक्ट्री में काम करने गया था। एक दिसंबर को फोन से बात होने घर वापस आने की बात कही ,लेकिन आज तक घर नही पहुंचा और मुकेश का फोन स्विच ऑफ बता रहा है। इस तरह अनहोनी का डर सताने लगा है। परिजनों ने अनहोनी को लेकर सीमेंट फैक्ट्री में जाकर पता भी किए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अचानक मुकेश से परिजनों का संपर्क टूट जाने के कारण...