आदित्यपुर, अक्टूबर 9 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के ओड़िया मध्य विद्यालय में बुधवार को भारत के स्वतंत्रता सेनानी समाज सुधारक पत्रकार सह कवि रहे उत्कल रत्न उत्कलमणि गोपाबंधु दास की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को द्वारा गोपाबंधु जी की तस्वीर पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की पूर्व प्राचार्य तथा राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित का शिक्षिका शामिल हुई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गोपाबंधु स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया समाज के उत्थान के लिए काम करने के साथ साथ सत्यवती बन विद्यालय की स्थापना की थी। तथा साप्ताहिक समाचार पत्र समाज शुरू किया था जो आज भी उड़ीसा के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र है। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने अपने पर...