सिमडेगा, नवम्बर 10 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। ओड़गा रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित रेलवे रनिंग भवन का रांची रेल मंडल के डीआरएम एन. सिंह ने उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने ट्रेन चालकों के साथ भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे दोहरीकरण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। वहीं स्टेशन परिसर एवं रेलवे क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इधर ग्रामीणों ने पूर्व खुंटी विधायक संजय तिर्की एवं सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में डीआरएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन को नियमित रूप से अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में चलाने की मांग की गई। ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों एवं आम ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके। मौके पर हटिया, राउरकेला, बानो रेलवे क...