बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- ओठवां में तालाब में डूबने से बालिका की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी थाना के ओठवां गांव के तालाब में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। मृत बालिका गांव के ही योगेंद्र पासवान की 13 साल की पुत्री सुरुचि कुमारी थी। थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि बालिका अपनी सहेलियों के साथ तालाब में स्नान करने गई थीं। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गईं और डूब गई। बाद में सहेलियों के शोर मचाने पर ग्रामीण लोग दौड़े और बालिका को तालाब से निकाला गया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...