साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। ऑटो रिक्शा के लिए रूट परमिट आवश्यक है। इसे परिवहन विभाग ने अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग की ओर से साहिबगंज में भी गत 13 व 14 अक्टूबर को कैंप लगाकर रोड परमिट के लिए ऑटो चालकों से आवेदन जमा लिया जाएगा। प्राप्त आवेदनों पर विभाग के स्तर से जांच कर रूट परमिट जारी किया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त के स्तर से रूट परमिट देने का काम होगा। इस संबंध में डीटीओ कार्यालय से बताया गया कि करीब एक दर्जन से अधिक ऑटो रिक्शा चालकों ने अबतक रोड परमिट के लिए आवेदन किया है। परिवहन विभाग की ओर से जारी फरमान का सीधा असर अब शहर के ऑटो, टोटो रिक्शा चालकों में दिखने लगा है। नगर परिषद के इलाके में दौड़ने वाली ऑटो और ऑटो रिक्शा चालक अब ब्लू कलर की ड्रेस कोड में अपने वाहन चलाते हुए दिखने लगे हैं। हालांकि ड्रेस कोड का पालन अबतक पूरी ...