प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। बेली अस्पताल में ओटी से बाहर किए प्रतापगढ़ के लालगंज अझारा के राजेश शुक्ल को अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के लिए दोबारा बुलाया है। गुरुवार को राजेश अपने बेटे हर्ष के साथ बेली अस्पताल पहुंचे। शुक्रवार को उनके पित्त की पथरी का ऑपरेशन किया जाएगा। राजेश के परिजनों का कहना था कि अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा के निर्देश पर बिना ऑपरेशन के ओटी से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह की घटना से इनकार किया था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को उनके घर से ऑपरेशन के बुलाया गया है। राजेश ने बताया कि पिछले चार महीनों से पित्त की थैली में पथरी से परेशान था। इसलिए ऑपरेशन के लिए तीन अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुआ था और चार अप्रैल को ऑपरेशन होना था। एनेस्थिसिया के डॉक्टर न...