कौशाम्बी, जुलाई 29 -- सरायअकिल इलाके के निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत एक युवती ने शादी का झांसा देकर ऑपरेशन थिएटर सहायक पर यौन शोषण कर आरोप लगाया है। शादी का दबाव बनाने पर अश्लील फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी और 65 हजार रुपये भी ठग लिए। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके की युवती ने बताया कि वह सरायअकिल में किराए का कमरा लेकर रहती है। निजी अस्पताल में नर्स है। पीड़िता की मानें तो सितम्बर 2023 में उसकी मुलाकात सरायअकिल थाना क्षेत्र के ही बंजर मजरा कनैली निवासी अनुराग चौधरी पुत्र रामनरेश से हुई। अनुराग एक हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर सहायक का काम करता था। आरोप है कि अनुराग ने दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा दिया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 15 महीने तक यौन शोषण करता रहा।...