बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- ओटी व प्रसव कक्ष में आशा और ममता के प्रवेश पर लगी रोक फोटो : ओटी सदर : सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के बाहर लगी सूचना। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहा है। इस बार ओटी व प्रसव कक्ष में आशा और ममता कर्मी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। रोगी के परिजनों ने बताया कि मिठाई खिलाने के नाम पर अक्सर 500 से एक हजार रुपए की मांग की जाती है। लोगों ने दबी आवाज में कहा कि यह राशि ऊपर तक जाती है। इस तरह के कई मामले पहले भी हो चुके हैं। लेकिन, वहां तैनात कर्मी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं। डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने कहा कि संक्रमण व अन्य कारणों से उन्हें वहां प्रवेश से रोका गया है। वहां रोस्टर के अनुसार तैनात स्वास्थ्यकर्मी ही जाएंगी। ताकि, जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे। हमारा उद्देश्य ओट...