देवरिया, दिसम्बर 18 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम बरहज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को मरीजों और तीमारदारों ने हंगामा किया। वजह थी ओटी में ऑपरेशन के लेटे मरीज को छोड़कर चिकित्सक का चले जाना। चिकित्सक के जाने के बाद तीमारदारों ने अस्पताल पर हंगामा किया। दबाव बढ़ता देख चिकित्सक देर शाम ऑपरेशन करने को राजी हुए। तीमारदारों ने चिकित्सक पर ऑपरेशन के बदले रुपये मांगने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों की प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिलाएं डिलेवरी के लिए आई थी। कुछ की सर्जरी भी होनी थी। करीब दो बजे चिकित्सक आये तो महिलाओं को ओटी तक पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने अचानक ऑपरेशन से इंकार करते हुए बाहर निकल गए। इसके बाद तीमारदार हंगामा करने लगे। उधर तीन महिलाएं प्रसव पीड़ा से तड़प रहीं तीमारदारों का कहना है की चिकित्सा के द्वारा पैसा मां...