उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मरीज की मौत मामले में अस्पताल प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है। दूसरे दिन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में डॉक्टर के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के साथ जिला अस्पताल से मृतक का रिकॉर्ड मंगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और टीम की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को ऑपरेशन के लिए आए मरीज की मौत के बाद मंगलवार को उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भेजा गया। यहां डॉक्टर के पैनल जिसमें मेडिकल कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉ. पुनीत स्वास्थ्य और डॉ. चरक सांगवान ने मृतक का वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। रामपुरा के जा...