उरई, अक्टूबर 29 -- उरई। जिला अस्पताल की ओटी में मरीज की मौत मामले में अस्पताल प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ऑपरेशन थिएटर में मरीज की मौत के वक्त ड्यूटी पर तैनात रहे ऑर्थो सर्जन और एनेस्थीसिया के डॉक्टर को ओटी से हटा दिया गया है। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को हाथ की हड्डी के ऑपरेशन को आए मरीज की बेहोशी का इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया था और ओपीडी में ताला लगाकर चिकित्सक और स्टाफ भाग खड़े हुए थे। इसके बाद मरीज के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया था। गौरतलब है कि रामपुरा के जायघा निवासी राजकुमार 40 वर्ष पुत्र माता प्रसाद मिश्रा को हाथ में इंजरी होने पर उसके परिजन जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। जिला अस्पताल के ऑपरेशन ...