देवघर, मई 20 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के वर्कशॉप में सोमवार को उस समय हलचल मच गई जब आक्रोशित कोयला मजदूरों ने ओवरटाइम (ओटी) में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्य पूरी तरह ठप कर दिया। मजदूरों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। मजदूरों का कहना था कि कठिन परिस्थितियों में लंबे समय तक काम करने के बावजूद उन्हें ओटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि कुछ चुनिंदा लोगों को इसका लाभ नियमित रूप से मिल रहा है। इससे मजदूरों में भारी नाराजगी देखी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद से वार्ता की। वार्ता के बाद यह सहमति बनी कि वास्तविक रूप से निर्धारित समय से अधिक कार्य करने वाले मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के ओट...