लखनऊ, अक्टूबर 29 -- - बलरामपुर अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की ओटी में मरीज के साथ मंगलवार को हुआ था हादसा - आईसीयू में देर रात मरीज ने तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम सुबह सुपुर्द ए खाक किया गया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की ओटी में मोतियाबिंद के ऑपरेशन प्रक्रिया के दौरान कुर्सी से फर्श पर गिरे मरीज ने आईसीयू में देर रात दम तोड़ दिया। परिवारीजनों ने बुधवार तड़के मरीज को सुपुर्द ए खाक किया। दामाद ने आरोप लगाया है कि बलरामपुर के डॉक्टरों, स्टाफ की लापरवाही से मरीज की जान गई है। इस मामले में शासन प्रशासन से शिकायत करेंगे। कश्मीरी मोहल्ला के मैदान एलएच खां निवासी बादशाह हुसैन (55) जरदोजी कारीगर थे। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए उन्हें मंगलवार सुबह नेत्र रोग विभाग की ओटी में ले जाया गया था। वहां मरीज कुर्सी से धड़ाम से...