अमरोहा, दिसम्बर 27 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। सील की गई ओटी की सील तोड़कर प्रसव कर दिया गया। प्रसूता की हालत बिगड़ने पर उसे आननफानन हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ में उपचार के दौरान प्रसूता की मौत हो जाने पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए परिजन शव को लेकर आरोपी अस्पताल पर पहुंचे। मृतका के शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचीं सीओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर बमुश्किल जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नवाबपुरा में एक नर्सिंग होम संचालित है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग स्तर से तीन माह पूर्व विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में अस्पताल की ओटी को सील कर दिया गया था। आरोप है कि बावजूद इसके अस्पताल का संचालन धडल्ले से किया जा रहा था। इसी बीच क्षेत्र के गांव मुकारमपुर निवासी प्रियंका पत्नी आनंद कुमार को सोमवार द...