रांची, अगस्त 16 -- रांची, संवाददाता। बिरसा फिजिकल एकेडमी की ओर से ओटीसी ग्राउंड में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। एकेडमी के निदेशक निकेश तिर्की ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए युवाओं से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में एकेडमी के प्रशिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...