फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सायबर ठगों ने लाभार्थियों तक भी अपनी पहुंच बनाना शुरू कर दिया है। नवाबगंज बाल विकास परियोजना में तो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों क ो फोन कर फर्जी भुगतान की जानकारी देकर झांसे में लिया जा रहा है और उनके खातों से फर्जी तरह से ओटीपी मांगकर धनराशि निकाल ली जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री और सहायिका संघ की ओर से इसकी जानकारी दी गयी। पिलखना, ब्रह्मपुरी की रिंकी ने भी इस तरह से खातों से धनराशि निकालने की शिकायत की है। डीपीओ ने सभी मुख्य सेविकाओं और सीडीपीओ को निर्देशित किया हैकि अपने स्तर से सभी कार्यक्त्रिरयों को अवगत करा दें कि किसी भी दशा में अंजान व्यक्ति को ओटीपी न दें और प्रत्येक कार्यकत्र्री अपने क्षेत्र के लाभा...