रांची, मई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू कमड़े के रहने वाले कमल किशोर साहू को साइबर अपराधियों ने रिवाड का झांसा देकर ओटीपी लिया और उनके खाते से 50 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। कमल किशोर साहू के आवेदन पर सोमवार को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कमल किशोर साहू ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। रिवाड प्वाइंट को ई-वाउचर में कनवर्ट करने पर चर्चा हुई। इसके बार रिवाड प्वाइंट को ई-वाउचर में चेंज करने के नाम पर दो कार्ड का अलग-अलग लिंक उन्हें भेजा गया। इसके बाद लिंक को ओपन किया और ओटीपी भरकर समिट किया। इसके बाद उनके खाते से 50 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इसके बाद वह 1930 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराया। उसी आधार पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी ह...