पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- पिथौरागढ़। पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने रजत जयंती के अवसर पर कोषागार विभाग के ओर से आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर्स को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने पेंशनर्स व अन्य प्रतिभागियों को ओटीपी फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फेक कस्टमर केयर नंबर, क्यूआर कोड धोखाधड़ी सहित अन्य से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर उसकी सूचना साइबर क्राइम पोर्टल व हेल्पलाइन में करने को कहा। इस दौरान हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विपिन ओली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...