मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल में शनिवार को ओटीपी के झंझट को लेकर महिला मरीजों ने जमकर हंगामा किया।‌ यहां इलाज कराने आई नाजनी ने बताया कि निबंधन काउंटर पर गई तो वहां पर मोबाइल में ओटीपी मांगा गया। नेटवर्क कमजोर रहने से ओटीपी आने में विलंब हुआ तो वहां से भगा दिया गया। ओटीपी वाली शिकायत कई मरीजों की थी। नाजनी ने सिविल सर्जन कार्यालय पर आकर हंगामा करने लगी। सिविल सर्जन डा. अजय कुमार ने उसे बुला कर बात की और तत्काल एक कर्मी को भेज कर उसका निबंधन कराया। यहां पर आए कई मरीजों ने कहा कि नेटवर्क की समस्या से समय पर निबंधन नहीं हो रहा है और उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। ‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...