बागपत, जुलाई 29 -- जालसाजों पर नकेल के लिए निबंधन विभाग में ओटीपी के जरिए रजिस्ट्री की व्यवस्था शुरू हो गई है। नए सॉफ्टवेयर से क्रेता-विक्रेता दोनों के आधार लिंक किए जाएंगे। 30 सेकेंड में ओटीपी भरना जरूरी है, ऐसा नहीं किया गया तो दोबारा ओटीपी लेना होगा। बगैर ओटीपी रजिस्ट्री नहीं होगी। जमीन, भवन, खेत का बैनामा कराकर उसे छिपाने के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन के दौरान आधे अधूरे मोबाइल नंबर और पैन व आधार कार्ड नंबर दर्ज कर दिए जाते थे। जिससे उक्त संपत्ति खरीद की जानकारी सरकार को नहीं हो पाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। निबंधन विभाग ने अपना सॉफ्टवेयर ही बदल दिया है। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब सभी पक्षों को अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। जिसपर प्राप्त होने वाले ओटीपी को दर्ज करके ही आगे बढ़ा जा सकेगा। इसी प्रकार पैन नंबर औ...