लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ओटीपी के चक्कर में यूपी में सरकारी धान खरीद कार्यक्रम रफ्तार ही नहीं पकड़ पा रही है। कारण धान बेचने वाले किसानों के पंजीयन में भू-स्वामी से ओटीपी लिए जाने की अनिवार्यता बड़ी बाधा बनकर सामने आ रही है। इससे बटाईदारों से धान की खरीद नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब पंजीयन व सत्यापन प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग तेजी से उठने लगी है। यूपी राइस मिलर्स एसोसिएशन ने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनसे पूरी खरीद प्रक्रिया में ही हस्तक्षेप की अपील की है। दरअसल, धान क्रय नीति में बटाइदारों द्वारा भी धान बिक्री किए जाने का उल्लेख किया गया है लेकिन बटाइदार किसान अपनी उपज नहीं बेच नहीं पा रहे क्योंकि बटाइदार किसान से वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) लिया जाता। साथ में भूस्वामी का भी ओटीपी लिए जाने का प्रावधान किया गय...