देहरादून, अप्रैल 8 -- फिल्म विकास परिषद ने पांच ओटीटी प्लेटफार्म को किया सूचिबद्ध फिल्मों की 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में होने पर मिलेगा लाभ देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में फिल्माई गई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने पर फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने इसके लिए पांच ओटीटी प्लेटफार्म को सूचिबद्ध कर दिया है। सब्सिडी का लाभ उन्हीं फिल्मों को मिलेगा, जिनकी 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में हुई होगी। परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि नेटफिलक्स, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, जी फाइव, जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफार्म को सूचिबद्ध किया गया है। इसके साथ ही सब्सिडी का लाभ देने से जुड़े कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं। सब्सिडी के प्रस्तावों पर तकनीकी समिति और वित्तीय समिति ...