नई दिल्ली, मई 8 -- केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान में बनी वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, धारावाहिक और पॉडकास्ट सहित अन्य सामग्री का प्रसारण तत्काल प्रभाव से बंद करने की सलाह दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की यह सलाह 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद आई है। मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (पोर्टल) आदि को सलाह दी जाती है कि वे पाकिस्तान में बनी सभी तरह की सामग्री का प्रसारण बंद कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...