नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बॉलीवुड के डेब्यू एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर एक-दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। मोहित सूरी की इस फिल्म ने साबित कर दिया कि सिर्फ सुपरस्टार्स की फिल्में ही सैकड़ों करोड़ का बिजनेस नहीं करती हैं। बेहिसाब लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे और सोशल मीडिया पर दर्शकों की दीवानगी के क्लिप भी वायरल हुए। जो दर्शक इस फिल्म को देखने थिएटर्स में नहीं जा सके उनके लिए गुड न्यूज यह है कि अब यह मूवी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।ओटीटी पर कब-कहां रिलीज होगी सैयारा? अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातो-रात स्टार बना देने वाली मोहित सूरी डायरेक्टेड इस फिल्म को फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। यश राज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने एक सोशल मीडिया ...