नई दिल्ली, जून 18 -- सोचिए, एक ऐसी फिल्म जो बिना शोर-शराबे के, चुपचाप ओटीटी पर आकर सबके दिलों में जगह बना ले। न कोई बड़ा स्टार, न तगड़ा प्रमोशन, फिर भी IMDb पर 7.7 की तगड़ी रेटिंग हासिल कर ले! अब आप सोच रहे होंगे, आखिर ये कौन-सी फिल्म है, जो सोशल मीडिया से लेकर दोस्तों की वॉचलिस्ट तक हर जगह छाई हुई है?फिल्म का नाम चलिए सस्पेंस खत्म करते हैं। इस फिल्म का नाम 'वाजहाई (Vaazhai)' है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये फिल्म इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। इसकी कहानी एक छोटे से गांव के लड़के शिवनैंधन की है, जो स्कूल के साथ-साथ केले के बागान में काम करता है। उसकी जिंदगी में गरीबी, परिवार की जिम्मेदारियां, दोस्ती और पहली मोहब्बत.सब कुछ है, लेकिन अंदाज ऐसा कि आप खुद को उसकी कहानी में खोया हुआ महसूस करेंगे।क्यों देखें?इस फिल्म में आपको गांव की सादगी...