नई दिल्ली, मई 10 -- राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले फैसला किया कि वो फिल्म को सीधा ओटीटी पर रिलीज करेंगे। मेकर्स के इस निर्णय पर पीवीआर सिनेमाज ने फिल्म के मेकर्स पर कोर्ट केस किया था। पीवीआर सिनेमाज का कहना था कि मेकर्स के इस निर्णय की वजह से नुकसान हुआ है। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है।भूल चूक माफ फिल्म केस में पीवीआर को थोड़ी राहत बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला लिया है कि जब तक ये मामला सुलझ नहीं जाता है तब तक फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज नहीं किया जाएगा। हाई कोर्ट के इस फैसले से पीवीआर को थोड़ी राहत जरूर मिली है। हाईकोर्ट ने क्या कहा? बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, "फिल्म को 8 हफ्ते की होल्डबैक अवधि पूर...