मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- पावर कारपोरेशन की ओटीएस योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अभी तक 9112 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। वहीं इन उपभोक्ताओं ने करीब 9.98 करोड़ रुपये जमा किए हैं। वहीं बिजली चोरी के करीब 14144 प्रकरण है। जिन पर करीब 56.13 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें से 376 लोगों ने पंजीकरण कराते हुए करीब 49 लाख रुपये जमा किए हैं। मुख्य अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि जनपद में करीब 4675 उपभोक्ता ऐसे है जिन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिजली बिल जमा नहीं किया है। इन पर करीब 36.58 करोड़ रुपये बकाया है। ओटीएस योजना के तहत इनमें से 367 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। वहीं करीब 69 लाख रुपए जमा किए है। वहीं जनपद में करीब 27920 उपभोक्ताओं पर करीब 164.54 करोड़ रुपये बताया है। जिसमें से 8745 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करते हुए कर...