कुशीनगर, फरवरी 23 -- दाहूगंज(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद बिजली निगम के सेवरही डिवीजन के एक्सईएन को ओटीएस योजना में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। उन्हें मुख्य अभियंता प्रयागराज जोन-1 के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है और उनके स्थान पर एक्सईएन चंद्रप्रकाश को भेजा गया है। शासन के निर्देश पर 15 दिसंबर से चल रही ओटीएस योजना के तहत बिलिंग नहीं हो पाई थी। इससे ओटीएस योजना का क्रियांवयन प्रभावित हुआ था। क्षेत्र के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी थी। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बुधवार को 'महज दो मीटर रीडर के भरोसे 30 हजार उपभोक्ता शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए ओटीएस में लापरवाही पाते हुए राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। सेवरही डिवीजन में आने वाले तरयासुजान, तमकुहीराज और दुदही उपखंड मे...