उरई, फरवरी 19 -- कालपी, संवाददाता। विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना को लेकर अभी तक केवल 25 प्रतिशत बकायेदार उपभोक्ताओं ने ही पंजीयन कराया है। 13 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं में 8 हजार से अधिक उपभोक्ता इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को योजना के समाप्त होने के बाद विभाग शक्ति से वसूली करेगा। विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना के तहत प्रत्येक दिन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में मोहल्ला-मोहल्ला तथा गांव-गांव में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। न्यामतपुर सबस्टेशन के अवर अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में खड़गुई तथा हर्रायपुर में ओटीसी योजना के तहत शिविर लगाया गया। वही नगरीय क्षेत्र में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीजीटी अभिषेक, भूपेंद्र सिंह, अवध सोनी, रिंकू पोरवाल की मौजूदगी...